अगर आप या आपकी कोई जान पहचान वाला सांपों के बारे में दिलचस्पी रखता है तो आप राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी से 01 साल का कोर्स करके इसमें एक्सपर्ट बन सकते हैं।
राजस्थान की कोटा यूनिवर्सिटी रेप्टिलियन साइंस में एक साल का पीजी डिप्लोमा कोर्स कराती है। सबसे खास बात ये है कि इस तरह के कोर्स देश की बहुत कम यूनिवर्सिटी करवाती है जिसमे से एक है कोटा यूनिवर्सिटी।
इस कोर्स में सांपो का रेस्क्यू, उनका उपचार, सांप प्रजातियों की जानकारी, व्यवहार आदि की जानकारी दी जाती है। कोटा यूनवर्सिटी के लाइफ साइंस डिपार्टमेंट में चलने वाला यह कोर्स साल 2023 में ही शुरू हुआ है।
Table of Contents
02 सेमेस्टर का है कोर्स
पीजी डिप्लोमा इन रेप्टिलियन साइंस कोर्स 02 सेमेस्टर का है और इसमें कुल तीन पेपर होंगे। इस कोर्स में 100 नंबर का प्रैक्टिकल भी होगा। प्रैक्टिकल में सांपों के रेस्क्यू और सर्प दंश से उपचार आदि के बारे में कराया जाएगा।
इस कोर्स की फीस
कोटा यूनिवर्सिटी में पीजी डिप्लोमा रेप्टिलियन साइंस कोर्स की एडमिशन फीस 12000 रुपये है। लेकिन अधिक जानकारी के लिए एक बार कोटा यूनिवर्सिटी का प्रॉस्पेक्ट्स जरूर चेक कर लें।
कौन ये कोर्स कर सकता है
इस कोर्स में एडमिशन के लिए बायो(BIO), मैथमेटिक्स, एग्रीकल्चर फॉरेस्ट्री, कंप्यूटर, साइंस, एमबीबीएस, बीवीबीएस, बीटेक आदि डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही ग्रेजुएशन में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं।
हालांकि राजस्थान से बाहर के उम्मीदवारों के मार्क्स 60 फीसदी होने चाहिए और इस कोर्स में एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है।
अगर आप इस कोर्स के बारे में और अधिक जानते चाहते है तो कोटा यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करे।