राजस्थान प्रदेश में थम चुका मानसून एक बार फिर से लौट आया है। बीते दिनों से राजस्थान में सामान्य से लगभग 49% अधिक बारिश हो चुकी है और मौसम विभाग के अनुसार मानसून को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
बीते दो दिनों से राजस्थान के लोगों को मूसलाधार मिली बारिश का दौर मानो थम सा गया लेकिन इसी बीच राजस्थान मौसम विभाग ने आज एक बार फिर से भारी बारिश को अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम को लेकर मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार मानसून एक बार फिर से एक्टिव होगा जिसके बाद राजस्थान के 11 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की पूर्ण संभावना है।
11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार आज मौसम करवट ले सकता है जिसके बाद आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की मौसम विभाग ने 22 अगस्त को बांसवाड़ा भीलवाड़ा बूंदी डूंगरपुर चित्तौड़गढ़ झालावाड़ कोटा प्रतापगढ़ बारां राजसमंद उदयपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।