राजस्थान प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 21 से 26 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
इस बार बारिश का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी राजस्थान में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त को राजस्थान में एक बार फिर से भारी बारिश होने का दौर शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि 21 अगस्त को राजस्थान के भरतपुर अजमेर उदयपुर कोटा समेत आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर आशंका जताई गई है।
इसके साथ जोधपुर और बीकानेर के इलाकों में भी कहीं कहीं बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिन में पूर्वी राजस्थान के इलाकों में बारिश को लेकर कोई आशंका नहीं है।
हालांकि यहां पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है इसके साथ ही 23 से 26 अगस्त के बीच कोटा उदयपुर में एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है।
वही 24-25 अगस्त को अजमेर उदयपुर में बदल गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग कहना है कि 21 अगस्त को बंदी चित्तौड़गढ़ कोटा से माधोपुर में बदल गर्जन के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर के मौसम को लेकर अगर बात की जाए तो यहां पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आपको बता दे कि इस बार मानसून राजस्थान में 25 जून को शुरू हुआ था जिसके चलते इस बार जमकर बारिश हुई।
कहीं जगह पर तो इतनी बारिश हुई की बाढ़ जैसे हालात हो गई। 19 जिलों में अति भारी बारिश, 14 जिलों में सामान्य से अधिक और 8 जिलों में सामान्य और 6 जिलों में बहुत कम बारिश अब तक देखी गई है।
राजस्थान में 24, 25 और 26 अगस्त को उदयपुर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा बाकी जगह पर सामान्य बारिश होने की संभावना है।
वही 24-25 अगस्त को अजमेर कोटा उदयपुर समेत आसपास इलाकों में बदल गर्जन के साथ भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग में चेतावनी जारी की है।