राजस्थान की इस महिला ने चावल के दाने पर लिख दिया पूरा राष्ट्रीय गान, पीएम मोदी भी हुए इसके मुरीद

राजस्थान की कला और संस्कृति पुरे देश में प्रसिद्ध है। यहाँ की महिलाओ में एक अद्भुत हुनर देखने को मिलता है।

जयपुर की नीरू छाबड़ा ऐसी ही एक कलाकार हैं जिन्होंने अपनी कला से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। नीरू छबड़ा ने चावल के दानो पर तिरंगा, राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” और राष्ट्रीय गान “जन गण मन” की कलाकृतियां बनाई हैं।

नीरू छाबड़ा एक मिनिएचर आर्टिस्ट है जो चावल के दानो पर अपनी कला का हुनर दिखाती है। 15 अगस्त के अवसर में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई” जैसे संदेशों को खूबसूरती से उकेरा है।

नीरू छाबड़ा बताती हैं कि उनकी इस कला के लिए उन्हें नेशनल मेरिट अवॉर्ड, राजस्थान सरकार से स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

नीरू छाबड़ा की कला इतनी अद्भुत है कि इंदिरा गांधी से लेकर नरेंद्र मोदी और विदेशों के की सिरमौर नेताओं, राष्ट्रपतियों ने भी इनकी कला को सहारा हैं।

नीरू छाबड़ा ने इस कला की शुरुआत 1984 से की थी और 74 अक्षर लिखा चावल श्रीमती इंदिरा गांधी को भेंट किया था।

देश मे कोई बड़ी घटना हो या कोई त्यौहार नीरू छाबड़ा विभिन्न विषयों को चावल के दाने पर अपने शब्दों को तराशती हैं।

निरू छाबड़ा बताती हैं की उन्होंने 1979 में पेंटिंग में डिप्लोमा किया और फिर चावल पर सूक्ष्म लेखन कि शुरुआत की।

इसलिए उन्होंने अपनी कला के लिए चावल के दाने को चुना, और नन्हे से चावल को अपना कैनवास बना लिया अक्षत के दाने पर ब्रश से गायत्री मंत्र, संविधान की परिभाषा जैसे विषयों पर लिखा जिन्हें देखकर लोग दंग रह गए।

Leave a Comment