राजस्थान के 65 वर्षीय इस शिव भक्त की अनोखी तपस्या, 23 साल से लगातार नंगे पाँव ला रहे है कावड़

दोस्तों आज तक आपने कहीं शिव भक्तों के बारे में सुना होगा जो सावन के महीने में अलग अलग तरीके से कावड़ लाते हैं

लेकिन आज हम आपको ऐसे 65 वर्षीय व्यक्ति की कहानी बता रहे हैं जो पिछले कई सालों से कावड़ यात्रा कर रहा है और अब तक लगभग 690 बार भगवान शिव का जलाभिषेक किया है

राजस्थान के नीमकाथाना के भूदोली निवासी इस अनोखे शिव भक्ति का नाम कैलाश जांगिड़ है लोग बताते हैं कि कैलाश बचपन से ही भगवान के प्रति अटूट आस्था रही है

सबसे खास बात यह है कि सावन के महीने में हर दिन 15 किमी की दूरी तय कर भगेगा के गोपालदास महाराज के धाम पर भोलेनाथ को कांवड़ चढ़ाते हैं. वे ऐसा पिछले 23 साल से कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 690 बार कांवड़ लाकर भगवान शिव का अभिषेक किया है.

सावन में हर दिन गणेश्वर कुंड से लाते हैं जल

शिव भक्त कैलाश ने बताया कि वह सावन के महीने हर दिन 15 किलोमीटर की दूरी तय कर गणेश्वर के गालव कुंड से कावड़ लाते हैं

भगेगा के गोपालदास धाम के प्रति उनकी आस्था है. इसलिए वे 23 साल से लगातार सावन के महीने में हर दिन गणेश्वर के गालव कुंड के पानी से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं.

Leave a Comment